सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है योगी सरकार
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर सरकारी स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुये कांग्रेस ने कहा कि अच्छे दिनों के वादे के साथ आई भाजपा सरकार से आज राज्य का हर वर्ग दुःखी एवं प्रताड़ित है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर सरकारी स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुये कांग्रेस ने कहा कि अच्छे दिनों के वादे के साथ आयी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से आज राज्य का हर वर्ग दुःखी एवं प्रताड़ित है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि सरकारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ सरकार की निर्ममता एवं गैरजिम्मेदारीपूर्ण रवैया सरकार की प्राथमिकता पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
उन्होने कहा कि विगत वर्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्वेटर, जूते, मोजे आदि देने का वादा किया था लेकिन ठण्ड का मौसम आरम्भ हो जाने के बावजूद बच्चों को उक्त सामग्री उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है जिसके फलस्वरूप मासूम बच्चे ठण्ड से ठिठुरने को मजबूर हैं। पहले से जारी योजना के अन्तर्गत जिसमें स्वेटर आदि की व्यवस्था का प्राविधान किया गया था, जिसमें 300 करोड़ रूपये का बजट भी प्रस्तावित किया, जिसकी वित्तीय स्वीकृति का शासनादेश भी 20 जुलाई को ही जारी हो गया था।


