योगी सरकार का पहला विधानसभा सत्र हंगामेदार
यूपी में योगी सरकार का पहला विधानसभा सत्र शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने राज्यपाल रामनाईक के अभिभाषण के दौरान जमकर हंगामा किया
लखनऊ। यूपी में योगी सरकार का पहला विधानसभा सत्र शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने राज्यपाल रामनाईक के अभिभाषण के दौरान जमकर हंगामा किया और राज्यपाल की तरफ कागज के गोले भी फेंके। हंगामा करने वाले विधायक हाथों में स्लोगन लिखे तख्ती-बैनर लिए हुए थे ।जब राज्यपाल सदन को संबोधित करने लगे तो सपा के साथ ही बसपा और कांग्रेस के विधायक अपनी सीटों पर खड़े हो गए और नारेबाजी करने लगे।
यूपी के राज्यपाल का पूरा अभिभाषण सुनने की विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अपील का विपक्षी सदस्यों पर कोई असर नहीं पढ़ा और सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। सपा ने पहले ही घोषणा की थी कि वह सरकार को कानून-व्यवस्था और कुछ अन्य मुद्दों पर घेरेगी।
विपक्ष के हंगामे पर यूपी कैबिनेट के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की, उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी सकारात्मक भूमिका निभाए। कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। जिस पर विपक्ष और भड़क गया और सीएम योगी का घेराव करने लगे। वहीं विपक्ष के हंगामे से भड़के सिद्धार्थ नाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना भी साधा उन्होंने कहा कि सपा सरकार खुद राज्य की कानून-व्यवस्था बेहतर नहीं कर पाई और हमसे 50 दिनों की रिपोर्ट मांगी जा रही है।
यूपी : योगी सरकार का पहला विधानसभा सत्र आज से शुरू
आपको बता दें की 17वीं विधानसभा के गठन के बाद विधानमंडल का आज पहला सत्र है। विधानसभा अध्यक्ष की अगुआई में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में 15 से 22 मई तक के कार्यक्रम की मंजूरी दी गई है। इस बीच सदन की छह बैठकें होंगी। छह दिन के सत्र में जीएसटी स्टेट बिल को भी पेश किया जाएगा।


