योगी सरकार ने लोकभवन में पान-गुटखा पर लगाया बैन
एंटी रोमियो स्कॉवयड, बूचड़खानों पर सील बंदी के बाद अब योगी सरकार ने यूपी के लोकभवन में पान-गुटखे पर बैन लगा दिया है
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कई तरह के बड़े वादे किए थे जिन पर विश्वास कर जनता ने उन्हें सत्ता की चाबी सौंपी। और अब सरकार में आते ही तीन दिन पुरानी योगी सरकार ने धड़ाधड़ फैसले लेने शुरू कर दिए है। एंटी रोमियो स्कॉवयड, बूचड़खानों पर सील बंदी के बाद अब योगी सरकार ने यूपी के लोकभवन में पान-गुटखे पर बैन लगा दिया है। यानि की सरकारी बाबू अब दफ्तर में पान गुटखा नहीं खा पाएंगे।
सीएम योगी लखनऊ में अपने अधिकारियों के साथ बैठक के लिए पहुंचे थे। वहां उन्होंने अधिकारियों के कमरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान योगी को काफी गंदगी दिखी जिसे देखकर उन्होंने सरकारी कार्यालयों में पान-गुटखा बैन करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि फाइलों का जल्द निस्तारण किया जाए।
योगी ने फाइले लटका कर रखने के लिए अधिकारियों को सख्त आदेश दिया। योगी ने कहा कि फाइल कब आई और उसका निस्तारण हुआ, इसकी तारीख लिखी जाए। वहीं अब खबर है भी है कि गुजरात मॉडल को यूपी में लागू किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यूपी में भी योगी गुजरात और बिहार की तर्ज पर शराबबंदी लागू कर सकते हैं।


