योगी ने कहा- फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के ऐतिहासिक दौरे को यादगार बनायेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत के चार दिवसीय दौरे पर आये फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के 12 मार्च की वाराणसी यात्रा को ऐतिहासिक बताया

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत के चार दिवसीय दौरे पर आये फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के 12 मार्च की वाराणसी यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए इसे यादगार बनाने के लिए अधिकारियों से पूरी ताकत झोंकने के निर्देश दिये हैं।
मोदी के साथ मैक्रों के एक दिवसीय दौरे पर प्रस्तावित लोकार्पण एवं शिलान्यास से जुड़ी परियोजनाओं, कार्यक्रम स्थलों एवं सुरक्षा तैयारियों का कल देर रात तक जायजा लेने के बाद योगी ने अधिकारियों से विदेशी मेहमान के स्वागत काे यादगार बनाने के लिये हर संभव उपाय करने के निर्देश दिये ।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल देर शाम वाराणसी के सर्किट हाउस में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में योगी ने मुख्य रुप से मोदी द्वारा लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी ली।
उन्होंने सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं का विशेष तौर पर जिक्र करते हुए निगम अधिकारियों को उन्हें सड़कों से हटाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ठोस उपाय करने को कहा।


