योगी ने गोमती रिवर फ्रंट का किया निरीक्षण, अफसरों को लताड़ा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पहुंचे जहां पर वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं और उनके साथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पहुंचे जहां पर वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उनके साथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, स्वाति सिंह, रीता बहुगुणा जोशी और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।
योगी आदित्यनाथ की इस बैठक का मकसद परियोजना से जुड़़ी जानकारियों के बारे में जानना है और इस बैठक में रिवर फ्रंट से जुड़े़ हुए इंजीनियर और अधिकारी भी मौजूद रहे उन्होंने अफसरों से रिवर फ्रंट परियोजना की पूरी डीटेल मांगते हुए कहा की वह प्रॉजेक्ट के एक-एक पैसे का पूरा हिसाब दें।
योगी ने अफसरों के साथ करीब 40 मिनट तक बैठक की। अफसरों के जवाब से मुख्यमंत्री संतुष्ट नहीं दिखे और उन्होंने गंदगी के लिए अफसरों को जमकर लताड़ा, इतना ही नहीं उन्होंने रिवर फ्रंट प्रॉजेक्ट के बजट पर सवाल उठाया।सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से नए सिरे से बजट का एस्टिमेट तैयार करने को कहा। गोमती नदी में एक भी नाला न गिरे, इसके लिए अफसरों को निर्देश दिए।
गोमती रिवर फ्रंट परियोजना का लोकार्पण 16 नवंबर 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। परियोजना अभी भी अधूरी है। अखिलेश ने अपने इस ड्रीम प्रॉजेक्ट के लिए करीब 1500 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट बनाया था। अब तक इस पर करीब 900 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।


