योगी राज में यूपी की औद्योगिक विकास के क्षेत्र में लंबी छलांग : भाजपा
देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर से निवेशक उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाने आ रहे हैं

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने औद्योगिक विकास के क्षेत्र में लंबी छलांग लगायी है और 18 महीने की अल्प अवधि में यह राज्य निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है।
प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने रविवार को कहा कि मौजूदा सरकार से पहले उद्यमियों और सरकार के बीच कोई संवाद नहीं था। सपा और बसपा की सरकारों ने प्रदेश को बिजली, पानी, सड़क का बुरा हाल और प्रदेश को अराजक बना डाला था, जिससे उद्यमी यहां निवेश के बारे में सोचते ही नही थे। श्री योगी की सरकार आने के बाद से कानून व्यवस्था-मजबूत की गयी जबकि बिजली एवं बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई। इसका परिणाम यह है कि देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर से निवेशक उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाने आ रहे हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार के निवेशक सम्मेलन में पांच लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए थे। इसमें से 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू के उद्योग लगाने के लिए शिलान्यास भी कर दिया गया। अब पुनः इसी माह योगी सरकार 50 हजार करोड़ रुपए के एमओयू के उद्योगों का शिलान्यास कराने जा रही है। यह प्रदेश में औद्योगिक विकास के रफ्तार पकड़ने का प्रमाण है।
उन्होने कहा कि योगी सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना लांच कर स्थानीय उद्योग-धंधों को वैश्विक बाजार दिलाने की पहल की है। प्रदेश में निवेश का माहौल और विश्वास बढ़ा है।


