योगी ने शहीद साहब शुक्ल के परिवार से मुलाकात की, सौंपा 5 लाख का चेक
उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद जवान साहब शुक्ल के परिजनो से मुलाकात की और पांच लाख रूपये को चेक प्रदान किया
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद जवान साहब शुक्ल के परिजनो से मुलाकात की और पांच लाख रूपये को चेक प्रदान किया।
गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन श्री योगी आज एयरपोर्ट से कौडीराम खंड विकास अंतर्गत शहीद जवान के पैतृक गांव कनइल में पहुंचे। उन्होने शहीद के परिवार को ढाढस बंधाया और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनकी हर सम्भव मदद करेगी।
उन्होंने परिजनों को पांच लाख का चेक भी प्रदान किया। शहीद के घर में मुख्यमंत्री दस मिनट बैठे रहे और परिवार के सदस्यों से बातचीत करते रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद परिवार के लिए बीस लाख रूपये की सहायता राशि की घोषणा की जा चुकी है जिसके बाद भी प्रदेश सरकार परिवार को हर सहायता मुहैया करायेगी। इसके बाद योगी ने कनइल गांव मे प्राथमिक विद्यालय के परिसर में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे।
प्रदेश सरकार सरकार प्राथमिक स्कूलों में शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है तथा जल्द ही ऐसी व्यवस्था हो जायेगी कि लोग अपने बालकों को दूर-दराज के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में न भेजकर सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में उनका प्रवेश करायेंगे।


