योगी ने गोरखपुर हवाईअड्डे के नए सिविल टर्मिनल का उद्घाटन किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर हवाईअड्डे के नए सिविल टर्मिनल का उद्घाटन किया
लखनऊ/गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर हवाईअड्डे के नए सिविल टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विमान सेवा के लिहाज से गोरखपुर एयरपोर्ट बहुत महत्वपूर्ण है और जल्द ही इसका विस्तार किया जाएगा। इस मौके पर मौजूद जयंत सिन्हा ने कहा कि जल्द ही गोरखपुर एयरपोर्ट से मुंबई और काठमांडू के लिए उड़ान शुरू की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फेज टू में गोरखपुर से काठमांडू, मुंबई और दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू की जाएगी। टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री कैम्पियरगंज के हरनामपुर गांव गए। वहां डॉ. भीमराव अंबेडकर जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद योगी ने दोपहर दो बजे गोरखपुर के तारामंडल क्षेत्र स्थित शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में सुपर स्पेशियालिटी सेवाओं का शुभारंभ किया।


