योगी ने किया 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को हरियाणा के फरीदाबाद में 32वें अन्तर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड मेले का उद्घाटन किया

फरीदाबाद/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को हरियाणा के फरीदाबाद में 32वें अन्तर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सूरजकुण्ड अन्तर्राष्ट्रीय क्राफ्ट्स मेले में लगे विभिन्न स्टालों का भी अवलोकन किया।
विभिन्न प्रकार की लोक कलाओं, धरोहरों एवं बहुआयामी संस्कृति को अपने आप में समेटे हुये सूरजकुण्ड मेला ग्रामीण परिवेश को पसंद करने वाले महिलाओं एवं पुरुषों के लिए एक नई सीख एवं सोच प्रदान कर रहा है। इस बार सूरजकुण्ड मेले का थीम उत्तर प्रदेश रखा गया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा सरकार के मध्य रोडवेज बसों के आवागमन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मथुरा में आयोजित होली महोत्सव में आने का भी न्योता दिया।
योगी ने कहा कि मेलों के आयोजन हमारी संस्कृति, सामाजिक एवं धार्मिक आस्था तथा समानता को मजबूती प्रदान करने के लिये होते हैं। इस मेले को 2 दिन और आगे बढ़ाना एक राज्य के लिये बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि मेले में प्रदेश के पयर्टक स्थलों मथुरा, वृन्दावन, प्रयागराज, काशी के घाटों तथा अयोध्या को द्वार पर कलाकृतियों के माध्यम से बड़े ही मनमोहक ढंग से प्रदर्शित किया गया है।
योगी ने प्रदेश में लागू 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' योजना के बारे में बताया कि चाहे फिरोजाबाद के कांच का सामान हो, भदोही की कालीन एवं जरदोजी हो, अलीगढ़ के ताले हों, पीलीभीत की बांसुरी हो या फिर मेरठ के खेल का सामान। अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखते हैं, जिसे हमने इस मेले के माध्यम से प्रदर्शित करने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि मेलों के माध्यम से हम सभी अपनी कला, सांस्कृतिक विरासत, परम्परागत उत्पाद और रोजगार द्वारा 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं।
इससे पूर्व, दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्रियों के साथ विभिन्न मार्गो पर बसों के संचालन के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किए गए। योगी ने बताया कि एमओयू के तहत हरियाणा सरकार की 423 बसें यूपी में लगभग 60,000 किमी तथा यूपी सरकार की 522 बसें हरियाणा के 50,000 किमी क्षेत्र में संचालित होंगी।
एक राज्य से दूसरे राज्य में परिवहन निगम की बसों के संचालन के बारे में उन्होंने कहा कि इस देश का कोई भी नागरिक ऐसा नहीं होगा, जो अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन न करना चाहता हो, मथुरा वृन्दावन में जाकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन के साथ बरसाना की होली का आनन्द न लेना चाहता हो, काशी के घाटों का दृश्यावलोकन एवं गंगा आरती में सम्मिलित न होना चाहता हो। इसके साथ ही, देश के किसी भी कोने में आये विदेशी पयर्टक आगरा का ताजमहल न देखना चाहता हो। योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा प्रदेश के मध्य हुये समझौता ज्ञापन के तहत विभिन्न मार्गो पर यात्रा सुगम और सरल बनेगी।
प्रत्येक वर्ष फरवरी माह में लगने वाले सूरजकुण्ड मेले में इस वर्ष जहां एक ओर मेले के मुख्य चौपाल को रामायण थीम पर तैयार किया गया है, वहीं दूसरी ओर अयोध्या में आयोजित दीपावली पर्व परि²श्य का भी सजीव चित्रण किया गया है। मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के पुष्पक विमान द्वारा अयोध्या पहुंचने का चित्र बरबस बीते हुये कल की याद दिला रहा है, जिससे स्थानीय दर्शक एवं पयर्टक अपनी निगाहें नहीं हटा पा रहे हैं। मेला परिसर में बने चैपाल में रामसेतु एवं अयोध्या नगरी की भव्यता से परिचित कराने के लिये कारीगरों द्वारा भरपूर सार्थक कोशिश की गयी है। मेले में छ: द्वार क्रमश: वन्य द्वार पर प्रदेश के वन्य द्वार, अयोध्या द्वार, बृज द्वार, अवध द्वार, बुद्ध द्वार, कुम्भ द्वार और बुन्देलखण्ड द्वार तैयार किए गए हैं, जो हरियाणवी धरती पर अपनी सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक भव्यता से पूरे प्रदेश का चित्रण कर रहे हैं।


