योगी सरकार नए ट्रैक्टर दे, वरना अध्यादेश वापस ले : भाकियू
एनजीटी द्वारा 10 साल पुराने ट्रैक्टरों पर पाबंदी के कानून को लेकर यहां मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शन किया

मुरादाबाद। एनजीटी द्वारा 10 साल पुराने ट्रैक्टरों पर पाबंदी के कानून को लेकर यहां मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शन किया और सरकार से अध्यादेश वापस लेने की मांग की। भाकियू के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह रंधावा ने कहा, "आज तक सरकार ने हमारी कोई मांग पूरी नहीं की है जो भी सरकार आती है वो किसान को दबाने का काम करती है। आज प्रदेश सरकार किसानों का दमन कर रही है आज सरकार ने वाहन अध्यादेश में पारित किया है कि सन 2008 के नीचे के जितने भी वाहन है उनके रजिस्ट्रेशन रद्द किए जाते हैं। किसानों पर कोई पैसा नहीं है, हम नए ट्रैक्टर कहा से लाएंगे।"
उन्होंने कहा, "आज हम यहां कलेक्ट्रेट पर सारे ट्रैक्टर लेकर आ गए हैं। अब सरकार हमें नए ट्रैक्टर दें, वरना अध्यादेश में से ट्रैक्टर का नाम निकाल दे।"
उन्होंने कहा कि अगर नाम नहीं निकाला गया तो यूनियन उग्र आंदोलन करने को तैयार है।


