योगी सरकार बनने के बाद मुलायम के गढ़ में RSS की हलचल तेज़
उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ योगी की अगुवाई मे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के बनने के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिहं यादव के गढ इटावा मे राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ(आरएसएस) की हलचल तेज हो गयी है
इटावा। उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ योगी की अगुवाई मे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के बनने के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिहं यादव के गढ़ इटावा मे राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ(आरएसएस) की हलचल तेज हो गयी है।
पिछले साल आरएसएस के पथसंचलन पर मुस्लिमों की ओर से बडे पैमाने पर पुष्पवर्षा करने के कारण इटावा का पथसंचलन देश भर मे सुर्खियों मे आ गया था। आरएसएस 26 मार्च को इटावा मे अपना पथसंचलन कार्यक्रम करने जा रहा है जिसमे बडी तादात मे आरएसएस स्वयं सेवको के भाग लेने की उम्मीद है।
आरएसएस के प्रचार प्रमुख अवनीश वर्मा ने आज यहॉ “यूनीवार्ता” को एक विशेष भेंट मे बताया कि कल आरएसएस का पथसंचलन मुख्यालय के राजकीय इंटर कालेज मैदान से दोपहर 2 बजे निकाला जायेगा।
यह नया बस स्टैंड, रामगंज चौराहा, सैदवाडा, सिग्नल वाली मस्जिद, गाडीपुरा, नगर पालिका, तिकोनिया, नौरंगाबाद चौराहा होते हुए जीआईसी मैदान में वापस आयेगा। पथसंचलन कई मुस्लिम इलाको से भी निकलेगा और देर शाम राजकीय इंटर कालेज पर ही इस पथसंचलन का समापन होगा।


