योगी सरकार विपक्ष की आवाज को पुलिस के बल पर दबा रही है: आप
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान लतीफ ने शनिवार को कहा है कि प्रदेश सरकार विपक्ष की आवाज को पुलिस के बल पर दबा रही है लेकिन किसानों के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी संघर्ष करती रहेगी

बस्ती। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान लतीफ ने शनिवार को कहा है कि प्रदेश सरकार विपक्ष की आवाज को पुलिस के बल पर दबा रही है लेकिन किसानों के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी संघर्ष करती रहेगी।
आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा जब से उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए औपचारिक घोषण की गई है तब से आप के कार्यकर्ताओ, नेताओं का विरोध बढ़ गया है लेकिन पार्टी द्वारा किसानो, नवजवानों, महिलाओं के हक की लड़ाई के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान विरोधी है किसान हित में बात करनी होंती तो अब तक किसान बिल को लेकर सरकार द्वारा कोई न कोई रास्ता जरूर निकाल लिया जाता। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी पार्टी से न गठबंधन करके जनता से गठबंधन करेगी तथा प्रदेश में बिजली मुफ्त के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी।
सरकारो ने प्रदेश के विकास के लिए कभी नही सोचा और न ही किसानों की बात की लेकिन आम आदमी पार्टी इन मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी। आप के बढ़ते जनाधार से सरकार घबराई हुई है।


