'कांवड़ यात्रा नेमप्लेट' मुद्दे पर योगी को मिला 'रामायण' के 'लक्ष्मण' सुनील लहरी का साथ
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रूट पर खाने-पीने की दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के योगी सरकार के फैसले पर विवाद जारी है। कोई यूपी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहा है, तो कोई समर्थन। इस कड़ी में रामानंद सागर की 'रामायण' में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने इस मामले पर शुक्रवार को अपनी राय पेश की
मुंबई। उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रूट पर खाने-पीने की दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के योगी सरकार के फैसले पर विवाद जारी है। कोई यूपी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहा है, तो कोई समर्थन। इस कड़ी में रामानंद सागर की 'रामायण' में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने इस मामले पर शुक्रवार को अपनी राय पेश की।
एक्टर सुनील लहरी ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, एक्टर ने कहा, "नाम हमारी पहचान है। हम अपने घर के बाहर नेमप्लेट लगाते हैं, तो हमें इसे अपनी दुकानों पर लगाने से क्यों कतराना चाहिए? कुछ लोगों को हर चीज को मुद्दा बनाने की आदत है। उन्हें इस पर राजनीति करना बंद कर देना चाहिए।"
देश में अपनी दुकान पर नाम का प्रदर्शन को लेकर कुछ लोग आपत्ति उठा रहे हैं क्या यह सही है गलत है अपनी राय जरूर बताएं
Some people in the country are raising objections regarding displaying their namen on their shops or workplace. Is this right or wrong? Please share your opinion. pic.twitter.com/kZsuSXraOy
बता दें कि सुनील सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने 'रामायण' के दिनों के किस्से साझा करते हैं, और अपने लाइफ के बारे में बताते रहते हैं।
दरअसल, 19 जुलाई को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा से पहले अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की थी और इस दौरान जरूरी निर्देश जारी किए थे, जिसमें कहा गया कि कांवड़ रूट पर पड़ने वाले सभी ठेले मालिकों और दुकानदारों को अपनी दुकान पर नेमप्लेट लगानी होगी। इस पर नाम लिखना अनिवार्य होगा।
पहले यह नियम मुजफ्फरनगर के लिए जारी किया था, लेकिन बाद में सीएम योगी ने इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया। जिससे इस मुद्दे को लेकर घमासान मच गया।


