छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के आश्रितों को योगी ने दी 25 लाख की सहायता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले में शहीद हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के जवान जौनपुर निवासी राजेश कुमार बिंद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले में शहीद हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के जवान जौनपुर निवासी राजेश कुमार बिंद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए जौनपुर निवासी सीआरपीएफ के जवान श्री राजेश कुमार बिंद को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 24, 2018
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने शहीद के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने व परिवार के एक सदस्य को सरकारी देने की घोषणा की।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 24, 2018
सरकारी प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी । योगी ने शहीद राजेश कुमार बिंद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले इस वीर सपूत को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने शहीद जवान के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक मदद के अलावा शहीद राजेश के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में सात जवान शहीद हो गये थे जिसमें जौनपुर का राजेश कुमार बिंद भी शामिल था।


