योगी ने बुंदेलखंड की तस्वीर जल्द बदलने का दिया आश्वासन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि सुनियोजित विकास के जरिये अति पिछड़े बुंदेलखंड की तस्वीर जल्द बदलेगी

महोबा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि सुनियोजित विकास के जरिये अति पिछड़े बुंदेलखंड की तस्वीर जल्द बदलेगी।
बुन्देलखड़ के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन श्री योगी ने महोबा में सूखे के दुष्प्रभाव वाले इलाकों में उत्पन्न समस्याओ के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि किसानों, नौजवानों, गरीब, मजदूरों और बेरोजगारों के विश्वास को बनाये रखा जाएगा। सुनियोजित विकास से अति पिछड़े इस क्षेत्र की जल्दी ही तस्वीर बदलेगी।
चरखारी के मेला मैदान में किसान ऋण मोचन योजना, प्रधानमंत्री आवास, दीन दयाल नि:शुल्क विद्युत योजना और स्वच्छता अभियान में उल्लेखनीय योगदान करने वालो को एक कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड के बदलाव का प्रारूप तैयार है।
योजनाओ के क्रियान्वयन पर कार्य भी शुरू हो गया है। सरकार इनके लिए धन की कमी नही होने देगी। पानी,कृषि और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों का पूर्ण समाधान होगा।


