योगी ने की शहीद हुये जवानों के परिजनों को 25 लाख रूपये देने की घोषणा
उत्तर प्रदेश सरकार ने जम्मू कश्मीर में शहीद हुये सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के जवान जगपाल सिंह के परिजनों को 25 लाख रूपये की सहायता देने की घोषणा की है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने जम्मू कश्मीर में शहीद हुये सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के जवान जगपाल सिंह के परिजनों को 25 लाख रूपये की सहायता देने की घोषणा की है।
UP CM Yogi Adityanath announces compensation of Rs 25 lakh to the kin of late BSF head Constable Jagpal Singh, he lost his life yesterday, in ceasefire violation by Pakistan in Samba Sector of J&K
— ANI UP (@ANINewsUP) January 20, 2018
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी ओर से परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह 20 लाख रूपये का चेक शहीद की पत्नी और पांच लाख रूपये का चेक माता पिता को देने के लिये भेजा है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान ने कल सीजफायर का उल्लंघन कर गोलाबारी की।
गोलाबारी में बुलंदशहर के जगपाल सिंह शहीद हो गए।
शहीद के परिजनों के अनुसार सलेमपुर क्षेत्र के भैसरोली नासिरपुर गांव के जगपाल (53) बीएसएफ की 173 बटालियन में थे।
वह जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में तैनात थे। उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही उनके और आसपास के गांव के सैकड़ों लोग घर के बाहर एकत्र हो गए।
शहीद के बेटे गौरव ने कहा, ''फोन पर पिता के शहीद होने की सूचना दी गई है। शहीद का पार्थिव शरीर शाम चार बजे तक आने की संभावना है।


