योगी,अखिलेश ने दी दिवाली की बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने लोगों को रोशनी के त्योहार दीपावली की शुभकामनायें दी हैं।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने लोगों को रोशनी के त्योहार दीपावली की शुभकामनायें दी हैं।
प्रभु श्रीराम सबके हैं। निषादराज, शबरी, गिद्धराज जटायु से लेकर गिरिजनों तक,इसीलिए वे मर्यादा पुरुषोत्तम हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 26, 2019
प्रभु श्रीराम उत्तर में हिमाच्छादित हिमालय से लेकर दक्षिण के समुद्र तट तक और पूर्व में ब्रह्मपुत्र घाटी से लेकर राजस्थान के थार मरूस्थल तक सर्वमान्य हैं।#Deepotsav2019
अयोध्या में इतिहास रचने को तैयार दीपोत्सव की महिमा का बखान करते हुये योगी ने आज ट्वीट किया “ यह भव्य और दिव्य दीपोत्सव, तमस को दूर करने वाला तथा समाज के सभी वर्गों को प्रभु श्रीराम जी के आदर्शों से एकात्म स्थापित करने वाला है। मैं आव्हान करता हूं कि इसमें शामिल होकर सामाजिक समरसता के प्रतीक, समाज और परिवार के लिए आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम से एकाकार हों। ”
यह भव्य और दिव्य दीपोत्सव, तमस को दूर करने वाला तथा समाज के सभी वर्गों को प्रभु श्रीराम जी के आदर्शों से एकात्म स्थापित करने वाला है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 26, 2019
मैं आव्हान करता हूं कि इसमें शामिल होकर सामाजिक समरसता के प्रतीक, समाज और परिवार के लिए आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम से एकाकार हों।#Deepotsav2019
उन्होने कहा “ प्रभु श्रीराम सबके हैं। निषादराज, शबरी, गिद्धराज जटायु से लेकर गिरिजनों तक,इसीलिए वे मर्यादा पुरुषोत्तम हैं। प्रभु श्रीराम उत्तर में हिमाच्छादित हिमालय से लेकर दक्षिण के समुद्र तट तक और पूर्व में ब्रह्मपुत्र घाटी से लेकर राजस्थान के थार मरूस्थल तक सर्वमान्य हैं। ”
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया “हर पग पर, हर पथ पर, नव अक्षय दीप-जलें,नव प्रकाश हो प्रेम का सब मिलकर संग चलें ,दीप-पर्व की अनंत शुभकामनाएँ!!! ”
हर पग पर, हर पथ पर, नव अक्षय दीप-जलें
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 26, 2019
नव प्रकाश हो प्रेम का सब मिलकर संग चलें
दीप-पर्व की अनंत शुभकामनाएँ!!!
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रदेश अध्यक्ष डा मसूद अहमद ने प्रदेषवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये कहा कि यह पर्व आपसी द्वेष को भुलाकर सबको गले लगाने का दिन है दीपावली का हर एक दिन हमारे जीवन में नई आशा एवं उमंग भर देता है।


