योगी आदित्यनाथ ने अचानक हजरतगंज थाने का जायजा लिया
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अचानक लखनऊ के हजरतगंज थाने पहुंच कर कामकाज का जायजा लिया और साथ ही स्वच्छता का निरीक्षण किया।
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अचानक लखनऊ के हजरतगंज थाने पहुंच कर कामकाज का जायजा लिया और साथ ही स्वच्छता का निरीक्षण किया। योगी ने थाने में अफसरों की तैनाती, उनकी संख्या, काम और सफाई पर सवाल पूछे और कहा कि हर मोर्चे पर यूपी पुलिस को चुस्त-दुरुस्त किया जायेगा और यूपी में कानून का राज होगा।
योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था, प्रशासन की तैयारी और अफसरों की बहाली पर जानकारी ली और उन्होने यूपी की जनता के हित के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने की बात कही।
योगी आदित्यनाथ यूपी की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है और वह उत्तर प्रदेश के अफसरों से मीटिंग कर रहे है। कानून व्यवस्था और गृह विभाग योगी ने खुद अपने पास रखा है। इससे पहले सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम, बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया और कई अन्य विधायक भी सीएम से मिलने पहुंचे।


