योगी आदित्यनाथ ने भगवा रंग में रंगी बसों को हरी झंडी दिखाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज “संकल्प बस सेवा” योजना के तहत भगवा रंग में रंगी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज “संकल्प बस सेवा” योजना के तहत भगवा रंग में रंगी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
योगी ने कहा कि प्रदेश के लोगों को बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराने के लिये सरकार तेजी से काम कर रही है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। इसे विकसित होते ही देश आर्थिक रूप से मजबूत होगा।
संकल्प बस सेवा योजना के तहत योगी ने भगवा रंग में रंगी 50 बसों को हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे। संकल्प बस सेवा प्रदेश के छह हजार गांवों को जोड़ेगी। इससे लगभग 13 लाख लोगों को फायदा मिलेगा। बसों का किराया भी साधारण बस सेवा से 30 प्रतिशत कम होगा।
प्रदेश के सभी गांवों को शहरों से जोड़ने का लक्ष्य है। प्रदेश की 22 करोड़ की आबादी को बेहतर परिवहन सेवा उपलब्ध करायी जायेगी। योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही शहीदों के गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए गौरव पथ का निर्माण कराएगी। पहले से बिगड़ी परिवहन सेवा को सुधारने का काम किया जा रहा है।
डग्गामार बसों को हटाया जायेगा। प्रदेश में सड़को का जाल बिछाया जायेगा। अच्छी परिवहन सेवा के लिए अच्छी सड़कों की आवश्यकता होगी। आय के स्रोत को बढ़ाने पर काम करने की जरूरत है। प्रदेश के हर गांव को किसी न किसी बस सेवा से जोड़कर ग्रामीणों को सुलभ यात्रा का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए संकल्प बस सेवा की शुरुआत की गई है।
लोक कल्याण संकल्प पत्र में प्रदेश के सभी गांवों को बस सेवा के जरिये शहरों से जोड़ने का वायदा किया गया था। आगामी चार वर्षों में प्रदेश के 9563 गांवों को हर साल शहरों से जोड़ा जायेगा। गत एक अप्रैल से अब तक 4766 गांवों को शहरों से जोड़ा जा चुका है। आगामी नवम्बर तक 4797 गांवों को शहरों से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।


