योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दें : कांग्रेस
कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ठोस कदम उठाने की बजाय गुजरात में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ठोस कदम उठाने की बजाय गुजरात में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने यहां पत्रकारों से कहा कि गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में इलाज के अभाव में लगातार बच्चों की मौत हो रही है। इसी माह अब तक 175 बच्चे दम तोड़ चुके हैं लेकिन मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के लिए गुजरात में गौरव यात्रा निकाल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में इलाज की सुविधा नहीं है। इलाज नहीं नहीं मिलने के कारण तीन माह में एक हजार बच्चों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 16 बच्चों की मौत हुई है और बच्चों के माता पिता दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर में अपनी संस्था के नाम से एक सुरपरस्पेशियलिटी अस्पताल खोल रहे हैं और उसके लिए सरकारी अस्पताल की हालत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।


