जियामऊ और चकबस्त रोड स्थित रैन बसेरों का योगी आदित्यनाथ ने किया औचक निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ाके की ठण्ड में जियामऊ और चकबस्त रोड स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ाके की ठण्ड में जियामऊ और चकबस्त रोड स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया।
Lucknow: Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath conducted surprise visit to check facilities at night shelter for homeless near Balrampur hospital pic.twitter.com/2HcJUyQTki
— ANI UP (@ANINewsUP) January 3, 2018
सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कल रात मुख्यमंत्री ने जियामऊ और चकबस्त रोड स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया और वहां रह रहे लोगों से बातचीत की।
उन्होंने जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को रैन बसेरों को व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखने के साथ बिस्तरों की चादरों को नियमित रूप से बदलने के निर्देश दिए।
योगी ने कहा कि रैन बसेरों में पर्याप्त बिस्तरों की व्यवस्था की जाए और यहां आने वालों को ठण्ड में किसी भी तरह की परेशानी न हो।
इस अवसर पर विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


