पहलू खान के परिवार को गाय भेंट करेगा सद्भावना मंच हरियाणा
कथित गौ-रक्षकों के हाथों मारे गए पहलू खान के परिवार को गाय भेंट कर सद्भावना मंच हरियाणा गाय के नाम पर पैदा किए जा रहे उन्माद का विरोध करेगा। यह जानकारी स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने दी

नई दिल्ली, 29 अप्रैल। कथित गौ-रक्षकों के हाथों मारे गए मेवात के किसान पहलू खान के परिवार को गाय भेंट कर सद्भावना मंच हरियाणा गाय के नाम पर पैदा किए जा रहे उन्माद का विरोध करेगा।
यह जानकारी स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने दी है।
श्री यादव ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक छोटा सा स्टेटस लिखकर यह सूचना दी है।
उनका पूरा स्टेटस निम्नवत् है
आज सद्भावना मंच हरियाणा के साथी अलवर में गौरक्षकों की हिंसा में मारे गए पहलु खान के घरवालों को गाय भेंट करेंगे.
मैं इन साथियों की पहल को सलाम करता हूँ और इस पहल में सहयोग भी करूंगा.
सद्भावना मंच का गठन हरियाणा में हिंसक जात आन्दोलन के बाद हुआ था, जब हरियाणा 36 बिरादरी से 35-1 बिरादरी का प्रदेश हो गया था. जहां प्रदेश सरकार इस प्रकरण पर पर्दा डालने को आतुर थी, वहीं सामुदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए सद्भावना मंच ने हरियाणा के सामजिक कार्यकर्ताओं, वकीलों, साहित्यकारों आदि के नेतृत्व में एक पहल शुरू की. हमने जन सुनवाई की, और इसकी एक रिपोर्ट भी पेश की.
अलवर में गौरक्षकों ने एक दूध किसान, पहलु खान, की निर्मम हत्या कर दी, क्योंकि वो एक वाजिब खरीद की गाय लेकर जा रहे थे, लेकिन गौरक्षकों ने उनकी एक न सुनी और दिन-दहाड़े भीड़ ने मिलकर उन्हें इतना मारा कि उनकी मृत्यु हो गयी. ऐसा उन्माद आज जगह जगह दिख रहा है. और उस पर प्रदेश के विधायक इन गौरक्षकों की निंदा तो दूर, इनके साथ खड़े दीखते हैं.
सद्भावना मंच की गाय भेंट करने की पहल इसी उन्माद का विरोध है, और साथ ही पहलु खान के परिवार के साथ मजबूती से खड़े रहने का संकल्प भी है.
आज 29 अप्रेल को सभी मित्र सुबह 10 बजे नूह में गाँधी पार्क के करीब मेवात के अग्रणी सामाजिक कार्यकर्ता रमज़ान चौधरी एडवोकेट के घर पर इकट्ठे होंगे और वहाँ से मृतक पहलू खान के गाँव जयसिंहपुर (करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर) जाकर उस परिवार को गाय भेंट की जाएगी.


