योग विज्ञान एवं सांस्कृतिक समिति ने मनाया दीप मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह
सेक्टर अल्फा-2 के कम्युनिटी हॉल में रविवार समारोह का आयोजन किया गया
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर अल्फा-2 के कम्युनिटी हॉल में रविवार समारोह का आयोजन किया गया यह समारोह दीपावली के उपलक्ष्य में दीप मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया प्रोग्राम का संचालन इलम सिंह नागर फेडरेशन अध्यक्ष द्वारा किया गया तथा अध्यक्षता संतराम भाटी एडवोकेट ने की समारोह में शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे साथ ही ग्रेटर नोएडा के अधिकतर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष भी समारोह में मौजूद रहे।
समारोह के दौरान ग्रेटर नोएडा के सरदार मंजीत सिंह जीके अरोड़ा बब्बल भाटी प्रमोद भाटी जितेंद्र भाटी आदि लोगों का सम्मान किया गया सभी लोगों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। इस समारोह में सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं वह गणमान्य व्यक्तियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि सभी संगठन मिलकर शहर को साफ -सुथरा बना सकते हैं एकजुट होकर ही विकास संभव है अलग-अलग प्रकार का कोई कुछ नहीं कर सकता इसीलिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करने होंगे।
सतवीर गुर्जर ने कहा कि इस दीपावली हम लोग पटाखे ना छोड़कर साफ -सफाई करें और दिए जलाकर दीप जलाएं सभी लोगों ने इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि इस दीपावली पटाखों को प्रतिबंधित कर केवल दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाए। इस मौके पर चमन शास्त्री अध्यक्ष योग विज्ञान समिति एडवोकेट रमाानंद भाटी अमर सिंह दरोगा जी राजीव अग्रवाल जी महावीर आर्य एस पी शर्मा राजेश भाटी सुदेश अवाना जय सिंह प्रधान प्रमोद भाटी चंद्रपाल बैसला आदि मौजूद रहे।


