योगगुरू बाबा रामदेव का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की मौजूदगी में जयंती स्टेडियम में आयोजित 3 दिवसीय योग शिविर में करीब एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने एक साथ पांच आसन किये।

भिलाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की मौजूदगी में जयंती स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर में करीब एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने एक साथ पांच आसन किये। रामदेव के मार्गदर्शन में कपाल भांति, अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार के साथ-साथ पुशअप और दंड बैठक में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ।
दरअसल बाबा रामदेव ने शुरुआत तो सूर्य नमस्कार से की थी। लेकिन, जैसे ही एक लाख से ज़्यादा लोगों का सूर्य नमस्कार का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना तो इसके बाद तो कई रिकॉर्ड बनते चले गए। इसके साथ ही शिविर में आए पहलवान रोहतास ने एक मिनट बीस सेकेंड में एक हज़ार पुशअप्स लगाकर रिकॉर्ड बनाया।
तीस मिनट तक सिर के बल खड़े रहकर उनके अनुयायी जयपाल ने शीर्षासन का रिकॉर्ड बनाया। कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए 300 योग प्रशिक्षकों को लगाया गया था। प्रशासन ने बच्चों को शिविर तक लाने के लिए खास इंतजाम किए थे।


