योग दिवस : मेट्रो, सड़कें होंगी बंद
दिल्ली के कनाट प्लेस में योगा दिवस के अवसर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं

नई दिल्ली। दिल्ली के कनाट प्लेस में योगा दिवस के अवसर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं और यहां सूचना प्रसारण मंत्री एम. वैंकया नायडू, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ साथ कई विशिष्टजन योगा करेंगे तो वहीं दिल्ली मेट्रो ने राजीव चौक स्टेशन पर आवाजाही को 8.30 बजे तक बंद रखने का ऐलान किया है तो वहीं कनाट प्लेस की सड़कों को भी 11.30 बजे तक बंद रखा जाएगा। हालांकि इसके अलावा लोधी गार्डन, नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन और इंडिया गेट के चिल्ड्रन पार्क में भी योगा किया जाएगा।
तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को शानदार बनाने के लिए कनाट प्लेस में करीबन 14 हजार लोगों के आने के आसार हैं। वहीं दिल्ली मेट्रो ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन को बुधवार सुबह 8.30 बजे तक बंद रखने का ऐलान किया है।
सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए मेट्रो ने प्रशासन ने तय किया है कि यात्री पीली लाइन अथवा ब्लूलाइन पर आवाजाही कर सकेंगे लेकिन वे बाहर से स्टेशन परिसर में न तो प्रवेश कर सकेंगे और न ही बाहर जा सकेंगे। इसके साथ कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में पार्किंग भी नहीं कर सकेंगे। इसके साथ दिल्ली पुलिस ने बताया कि कनाट प्लेस की ओर जाने वाली सड़क को भी 11.30 बजे तक बंद रखा जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम सुबह छह बजे शुरू होगा और सात बजे से 7.45 बजे तक योग अभ्यास किया जाएगा।
कनाट प्लेस में पतंजलि योग पीठ, आर्ट ऑफ लिविंग, मा शक्ति, प्रजापति ब्रह्मा कुमार ईश्वरीय विद्यालय, गायत्री परिवार, मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ योगा, दिल्ली पुलिस, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ के साथ साथ यहां आईटीबीपी व अन्य विशिष्टजन योगा करेंगे।
हालांकि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि योग करते हुए परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ तस्वीरें साझा करें। इसके लिए भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने माईगव के साथ तैयारी की है।


