मध्यप्रदेश में मनाया योग दिवस, हजारों स्थानों पर हुआ योग
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौरे पर आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत लगभग सभी जिला मुख्यालयों में सामूहिक योगाभ्यास के साथ योग दिवस

भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौरे पर आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत लगभग सभी जिला मुख्यालयों में सामूहिक योगाभ्यास के साथ योग दिवस का आयोजन हुआ।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में सैकड़ों लोगों के साथ योग किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री दीपक जोशी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने योग दिवस के अवसर पर नागरिकों से योग को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग से न्याय और धर्म का साथ देने की प्रेरणा मिलती है।
राजधानी भोपाल स्थित लालपरेड ग्राउंड में योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी, महापौर आलोक शर्मा समेत कई गणमान्य नागरिकों ने योगाभ्यास किया।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राजधानी भोपाल स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में और भी कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ योग किया।
राज्य के इंदौर, कटनी, डिंडोरी, गुना, खंडवा, बड़वानी, खरगोन, हरदा, रायसेन, टीकमगढ़ और अनूपपुर जिला मुख्यालयों पर भी सामूहिक योग अभ्यास आयोजन की सूचनाएं हैं। इसके अलावा विभिन्न शहरों में सामाजिक संगठनों द्वारा भी हजारों स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।


