बिहार में विश्व योग दिवस पर दिखा विदेशी पर्यटकों में योग का क्रेज
विश्व योग दिवस पर भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के प्रांगण में आयोजित योग शिविर में विदेशी पर्यटक भी योग करते नजर आये

गया। विश्व योग दिवस पर भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के प्रांगण में आयोजित योग शिविर में विदेशी पर्यटक भी योग करते नजर आये।
विश्व योग दिवस के मौके पर आयोजित शिविर में विश्व के विभिन्न देशों के बौद्ध धर्मगुरु, लामा,स्कूली बच्चे, पर्यटन विभाग के अधिकारी, मगध प्रमंडल के आयुक्त टी. एन. बिंदेश्वरी, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम को लेकर महाबोधि मंदिर के आसपास कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। शिविर में कई विदेशी पर्यटक एवं श्रद्धालु भी शामिल हुए, जो बोधगया भ्रमण पर आए हुए थे।
गया शहर के गांधी मैदान, जयप्रकाश नारायण अस्पताल, मगध मेडिकल अस्पताल, आजाद पार्क सहित अन्य कई जगहों पर भी योग शिविर का आयोजन किया गया जहां शहर के गणमान्य लोग एवं पुलिस प्रशासनिक विभाग के भी लोगों ने योग किया। इस योग शिविर में पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए।


