Begin typing your search above and press return to search.
योगाभ्यास करने से कम हो सकता है सरकार, परिवार का स्वास्थ्य खर्च : सुरेश प्रभु
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि नियमित रूप से योगाभ्यास करने से सरकार और परिवारों के स्वास्थ्य सेवा पर होने वाले खर्च में बचत हो सकती

पणजी। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि नियमित रूप से योगाभ्यास करने से सरकार और परिवारों के स्वास्थ्य सेवा पर होने वाले खर्च में बचत हो सकती है। यहां दो दिवसीय योग-सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रभु ने कहा कि योग करने से लोगों को स्वास्थ्य देखभाल पर खर्च का बोझ नहीं उठाना पड़ता है। इस प्रकार लोगों और सरकारों के खर्च के बीच बेहतर संतुलन बना रहता है।
मंत्री ने कहा, "अगर आप नियमित रूप से योग करेंगे, तो इससे बीमारी की रोकथाम होगी। इससे बिना किसी खर्च का बोझ उठाए जीवन बेहतर बन जाएगा। इससे न तो सरकार पर खर्च का बोझ बढ़ेगा और न ही लोगों को अपने परिवार के सदस्यों के अस्पताल के खर्च के बोझ से जूझना पड़ेगा।"
उन्होंने कहा, "दुनिया की अनेक समस्याओं के समाधान के तौर पर योग को अपनाने का बड़ा अवसर है।"
Next Story


