Top
Begin typing your search above and press return to search.

यीडा गांव भाईपुर ब्राहमानान को स्मार्ट विलेज के रूप में करेगा विकसित

प्राधिकरण आपके द्वार शिविर में 40 किसानों ने सीधे जमीन देने की दी सहमति

यीडा गांव भाईपुर ब्राहमानान को स्मार्ट विलेज के रूप में करेगा विकसित
X

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण आपके द्वार की परिकल्पना को साकार करने के लिए मंगलवार को गांव भाईपुर ब्रह्मनान में प्रभारी मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोनिका रानी की अगुवाई में जनसंवाद शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 40 किसानों ने सीधे प्राधिकरण को जमीन देने की सहमति दी। प्रभारी मुख्यकार्यपालक अधिकारी ने भाईपुर ब्रह्मनान को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने की बात कही, उन्होंने इस दौरान गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों द्वारा उठाये गए बिन्दुओं पर विभिन्न विभागों के उपस्थित विभागाध्यक्षों से सवाल जवाब भी तलब किया गया।

प्रभारी मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने स्मार्ट विलेज के रूप गांव भाईपुर ब्रह्मनान को विकसित करने पर 10 करोड़ रूपये खर्च किया। जिसके तहत प्राधिकरण द्वारा गांव में रोड, सीवर, ड्रेनेज, नाली खड़ंजे, पानी की लाइन, बारात घर, खेल का मैदान, गांव में स्थित तालाबों का सौंदर्यकरण आदि से संबंधित विकास कार्य करवाए जाएंगे। गांव में स्मार्ट विलेज योजना के अंतर्गत एक करोड़ 77 लाख की लागत से विद्युतीकरण का कार्य कराया जाएगा, जिसमें 498 एलइडी लाइट्स लगवाई जाएंगी, इसके सब कार्यों के लिए शीघ्र ही प्राधिकरण द्वारा निविदा आमंत्रित की जाएगी।

ग्राम भाईपुर ब्रह्मानंद के कई काश्तकारों की भूमि ग्राम रबूपुरा, मेडिकल डिवाइस पास की योजना के अंतर्गत भी पड़ रही है। इस जनसंवाद में क़रीब 40 काश्तकारों द्वारा सहमति के आधार पर यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण को भूमि दिए जाने के लिए अपनी सहमति दी गई।

smart village.jpg

प्रभारी मुख्य कार्यपालक अधिकारी वहाँ उपस्थित भूलेख विभाग, नियोजन व विधि विभाग, परियोजना विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया की गांव के जिन काश्तकारों द्वारा अपनी भूमि अर्जन अथवा सीधे बिक्री के माध्यम से प्राधिकरण को दी गयी है, उनको भी सात फीसदी आबादी भूखंड दिए जाएंगे। प्रभारी मुख्यकार्यपालक अधिकारी मोनिका रानी द्वारा जन संवाद में उपस्थित काश्तकारों को अवगत कराया गया है की प्राधिकरण द्वारा 60 मीटर सर्विस रोड के अंतर्गत दी जाने वाली अंतर धनराशि के सापेक्ष अभी तक 11.3783 हेक्टेयर भूमि के काश्तकारों को लगभग 03 करोड़ 36 लाख धनराशि का भुगतान कर दिया गया है, तथा प्रस्तावित 18.0732 हेक्टेयर भूमि के 105 काश्तकारों को रुपये 05 करोड़ 34 लाख की धनराशि का भुगतान 15 दिन की अवधि में कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 7.6709 हेक्टेयर भूमि के संबंध में काश्तकारों द्वारा रिट योजित होने के कारण कार्यवाही स्थगित है।

प्रभारी मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि सीआर सेल में प्राप्त कुल 32 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण प्राधिकरण द्वारा कर दिया गया है, जिनमे से अधिकतर भूलेख विभाग से संबंधित थे। जन संवाद कार्यक्रम में काफी संख्या में काश्तकार व ग्राम के प्रबुद्धजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा प्राधिकरण की इस नयी पहल का स्वागत किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की रेणुका दीक्षित विशेष कार्याधिकारी, मेहराम सिंह विशेष कार्याधिकारी विद्युत, श्री राजेंद्र भाटी डीजीएम प्रोजेक्ट, बीपी सिंह वरिष्ठ प्रबंधक, विकास कुमार वरिष्ठ प्रबंधक, पंकज बरतरिया तहसीलदार, सुशील गुप्ता नायब तहसीलदार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it