Begin typing your search above and press return to search.
बोर्ड पर आरबीआई के नियंत्रण बाद यस बैंक के शेयर 72 फीसदी टूटे
निजी ऋणदाता यस बैंक के शेयर मूल्य में आज शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग तीन-चौथाई गिरावट दर्ज की गई।

मुंबई। निजी ऋणदाता यस बैंक के शेयर मूल्य में आज शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग तीन-चौथाई गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले आरबीआई ने आज यस बैंक के बोर्ड का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया था। सुबह 11.37 बजे, यस बैंक के शेयर 72 प्रतिशत से अधिक गिरकर 10.20 रुपये प्रति शेयर पर आ गए।
एसबीआई बोर्ड ने सबसे बड़े ऋणदाता को पूंजी-विपन्न यस बैंक में निवेश करने को 'सैद्धांतिक' मंजूरी दी थी।
केंद्रीय बैंक ने भी निजी ऋणदाता को तीन अप्रैल, 2020 तक की मोहलत दी है। प्रति जमाकर्ता बैंक से केवल 50 हजार रुपये की निकासी कर सकता है।
Next Story


