Begin typing your search above and press return to search.
यमन ने यूएई पर लगाया ऊर्जा कंपनी पर हमला करने का आरोप
यमन ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर अपनी एक ऊर्जा कंपनी पर हमला करने का आरोप लगाया है।

साना । यमन ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर अपनी एक ऊर्जा कंपनी पर हमला करने का आरोप लगाया है।
यमन के सोकोट्रा प्रांत के गवर्नर रमजी महरूस ने बुधवार को कहा कि आर्चिपोलागो स्थित एक ऊर्जा कंपनी पर हुए हमले में यूएई का हाथ है। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ““यूएई के प्रतिनिधि एवं खलीफा फाउंडेशन के मुखिया खल्फान अल मजरौई साथ-साथ दक्षिणी संक्रमणकालीन परिषद के कई सदस्यों ने बुधवार (11 सितंबर को) को सोकोट्रा प्रांत में एक ऊर्जा कंपनी पर हमले किया और बिजली जनरेटर तथा ट्रांसफार्मरों को लेकर फरार हो गये।” उन्होंने कहा कि यूएई की ऐसी कार्रवाइयां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन सार्वजनिक उपक्रमों की सुरक्षा व्यस्था बढ़ाने के लिए कदम उठायेगा।
Next Story


