सोरखा गांव में चला पीला पंजा मुक्त कराई 12 हजार वर्गमीटर जमीन
अवैध कब्जे को लेकर प्राधिकरण की कार्यवाही निरंतर जारी है

नोएडा। अवैध कब्जे को लेकर प्राधिकरण की कार्यवाही निरंतर जारी है। गुरुवार को प्राधिकरण ने सोरखा गांव में अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही की। यहा करीब 12 हजार वर्गमीटर जमीन पर बने अस्थाई निर्माण को ढहाया गया।
यह जमीन प्राधिकरण के मास्टर प्लान में परियोजनाओं के लिए चिन्हित है। जमीन की कीमत करीब 50 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। मौके पर अधिकारियों ने अतिक्रमणकर्ताओं को हिदायद दी कि यदि वह दोबारा अवैध निर्माण की कोशिश करेंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।
वर्क सर्किल-5 के परियोजना अभियंता के एल वर्मा ने बताया कि अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण सख्त है। गुरुवार को तय कार्याक्रम के तहत प्राधिकरण का दस्ता पुलिस बल के साथ सोरखा गांव पहुंचा। यहा अवैध निर्माण कर्ताओं को हिदायद दी गई साथ ही जमीन को खाली कराया गया। यहा काफी लंबे समय से लोगों ने कब्जा जमाकर रखा था। इन लोगों को पहले नोटिस जारी किया जा चुका था। बावजूद इन्होंने कब्जा खाली नहीं किया। लिहाजा प्राधिकरण अब इनसे धवस्तीकरण में खर्च हुए रकम भी वसूल करेगा।
फिलहाल पहले चरण में यहा 12हजार वर्गमीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। जमीन के चारो और तारो की फेनसिंग के साथ यहा प्राधिकरण का बोर्ड लगा दिया गया है। यह जमीन मास्टर प्लान में प्राधिकरण के उपयोग के लिए चिन्हित है। इस मौके पर परियोजना अभियंता समाकांत के साथ अतिक्रमण दस्ता व पुलिस बल मौजूद रहा।
इन गांवों में हो चुकी कार्यवाही
अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण ने गेझा गांव में अभियान चलाकर करीब 200 करोड़ रुपए की जमीन मुक्त कराई थी। इसके बाद गढ़ी चौखंडी गांव में 16 बिल्डिंगो को सीज किया जिसमे 250 से ज्यादा फ्लैट 50 से ज्यादा दुकाने शामिल थी।
इसके बाद बसई गांव में कार्यवाही की गई यहा ग्यारह बिल्डिंगो को सील किया गया। ऐसे गुरुवार को सोरखा गांव में प्राधिकरण का पीला पंजा चला।


