अवैध कालोनी में रहने वाले लोगों को मिलेंगे पीले रंग के बिजली के बिल
अगर आप पलवल की किसी अवैध कालोनी में रहते है या कही अवैध रूप से प्लॉट लेने जा रहे है तो सावधान हो जाइए ऐसे स्थानों की पहचान कर ली गई है

पलवल। अगर आप पलवल की किसी अवैध कालोनी में रहते है या कही अवैध रूप से प्लॉट लेने जा रहे है तो सावधान हो जाइए ऐसे स्थानों की पहचान कर ली गई है और विद्युत विभाग ऐसे घरों में पीले रंग का बिजली का बिल भेजेगा। यह पीले रंग का बिल इस बात का सबूत बनेगा कि आप अवैध रूप से किसी कालोनी में या किसी प्लॉट में रह रहे है जिसका नगर परिषद में रिकार्ड नहीं है।
इन दिनो पूरे पलवल में बिजली बोर्ड गुपचुप तरीके से ऐसे प्लॉट व कालोनी के निशानदेही कर रहा है आशा जताई जा रही है कि अप्रैल मई का बिल ऐसे लोगों को पीले रंग का मिल जाए। इसलिए ऐसे लोग सावधान हो जाए और आज ही नगर परिषद में जाकर अपने मकान व प्लाट या कालोनी की तसल्ली अवश्य करा ले। नगर परिषद से मिली जानकारी के अनुसार पलवल में पिछली सरकार में 13 अवैध कालोनियों को रेगुलर किया जा चुका है परन्तु अभी भी आधा दर्जन कालोनिया ऐसी है जिन्हें नगर परिषद अवैध मानता है ये कालोनी कौन कौन सी है इसकी जानकारी नगर परिषद ने देने से इंकार कर दिया है।
दूसरी तरफ विधुत विभाग के नियामानुसार अवैध यानी अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बिजली कनेक्शन के लिए एक पत्र देना होता है। जिसे उन्हें डिप्टी कमिश्नर, हुडा अधिकारी एवं निगम कमिश्नर से सत्यापित करवाना होता है। साथ ही उन्हें आवेदन के समय बिजली कनेक्शन फॉर्म पर यह दर्शाना होता है कि इसके लिए किसी को कोई आपत्ति नहीं है।
इतना ही नहीं एेसी कॉलोनियों में रहने वाले उपभोक्ताओं को निगम को यह लिखकर देना होता है कि जिस प्रॉपर्टी पर वह रह रहा है उस पर किसी तरह वह मालिकाना हक नहीं जता सकता है। इसके बावजूद उन्हंे कनेक्शन केवल सिंगल फेस का मिलता है और बिजली मीटर भी घरों के बाहर लगवाना होता है परन्तु पलवल की कुछ अवैध कालोनियो में इन नियमो का पालन नहीं हो रहा है।
उधर जिला नगर योजनाकार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पलवल मंे तीन-चार दर्जन अवैध कॉलोनियां अभी भी हैं। हालांकि समय-समय पर अवैध निर्माण ढहाए जाते हैं तथा उस स्थान पर यह संदेेश लिखा जाता है कि अवैध निर्माण होने के कारण तोड़ा गया है।
कृपया इस स्थान पर प्लॉट या मकान न लें। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग दोबारा बस जातेे हैं। इस बारे में नगर योजनाकार अधिकारी का कहना है कि पलवल की नगर परिषद की बढ़ी सीमा मंे शामिल किए गए गांवों के आसपास तीन-चार दर्जन अभी भी अवैध कॉलोनियां हैं।
इस बारे विधुत विभाग के एसई एमएल रोहिल्ला ने बताया कि इस प्रकार की अवैध कालोनियो में रहने वाले लोगों को पीले रंग के बिजली के बिल दिए जाने की योजना है ताकि उन्हे स्मरण रहे कि वे एक अवैध कालोनी में रह रहे है और विभाग के पास भी आकडे मिल सके कि कितने लोग अवैध कालोनियो में रह रहे है। उन्होने बताया कि हमे सरकार की तरफ से पत्र मिला है जिसमें आदेश है कि अप्रैल मई से पीले रंग के बिजली के बिल अवैध कालोनी में रहने वाले लोगों को दिए जाए।


