सेक्टर 22 डी में बने फ्लैटों को नए तरीके से दुरुस्त कराएगा यीडा
फलैटों की कमियों को दूर कराने के लिए प्राधिकरण नई एजेंसी कर रहा तलाश

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण के सेक्टर-22 डी में बने फ्लैट को दुरुस्त करने की तैयारी शुरू हो गई है। इस सेक्टर में प्राधिकरण के करीब ढाई हजार फ्लैट बिक चुके हैं। अभी यहां कोई रह नहीं रहा है। रखरखाव के अभाव में इनमें कई कमियां हैं। अब इन कमियों को दूर करने के लिए प्राधिकरण एजेंसी की तलाश कर रहा है। ताकि फ्लैट को ठीक कराया जा सके।
यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-22 डी में निर्मित भवन की विभिन्न योजना के तहत बहुमंजिला भवन बनाए थे। करीब 5100 फ्लैट बनाए गए थे। करीब ढाई हजार फ्लैट बिक चुके हैं और आवंटियों ने इनकी रजिस्ट्री भी करा ली है।
बसावट न होने के कारण कोई इनमें रहने को तैयार नहीं है। रखरखाव के अभाव में फ्लैट की स्थिति खराब हो रही है। दरवाजे, टोंटी उखड़ गए हैं और शीशे टूट गए हैं। सेक्टर की सड़क भी खराब होती जा रही है। झाड़ियां उग आई हैं। चारदीवारी भी टूट रही है।
प्राधिकरण ने 2014 में बने इन फ्लैट का निर्माण करने वाले ठेकेदार को ही इनकी मरम्मत करने जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन अब ठेकेदार इनका रखरखाव नहीं कर रहा है। अब इनको दुरुस्त करने की तैयारी है।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने कहा कि फ्लैट को दुरुस्त करने के साथ सड़क, चारदीवारी की मरम्मत कराई जाएगी। जिन फ्लैट की रजिस्ट्री हो चुकी है और आवंटी अभी तक उसका कब्जा नहीं लिए हैं, उनकी भी मरम्मत कराई जाएगी।
इसके लिए परियोजना विभाग नई एजेंसी की तलाश कर रहा है। इसके बाद काम शुरू करा दिया जाएगा।


