ये रिश्ते हैं प्यार के’ ने पूरे किए 300 एपिसोड
स्टार प्लस का शो ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ फैंस के बीच काफी पॉपुलर है.. आए दिन शो के लीड कलाकार शहीर शेख और रिया शर्मा सुर्खियां बटोरते नज़र आते हैं... चाहे वो पर्सनल लाइफ की बात हो, या फिर शो में चल रहे ट्विस्ट और कहानी की ... और इसी क्रम में एक बार फिर ये शो इन दिनों काफी सुर्खियों में है

स्टार प्लस का शो ये रिश्ते हैं प्य़ार के, ने हाल ही में 300 एपिसोड पूरे किए हैं. अबीर और मिष्टी के रुप में इस शो में शहीर शेख और रिया शर्मा नज़र आ रहे हैं. शो की अगर बात करें, तो इस शो ने अपनी अनूठी और आकर्षक कहानी के साथ करोडों लोगों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की है. अब शो ने स्टार प्लस पर 300 एपिसोड का सफल रन पूरा कर लिया है. लीड अभिनेत्री रिया शर्मा जो मिष्टी का किरदार निभाती हैं, ने बताया कि वो बहुत खुश हैं कि दर्शकों ने शो को पसंद किया है. आपको बता दें कि शो में कहानी अबीर और मिष्टी के इर्द गिर्द घूमती है. पहले दोनों में दोस्ती होती है, फिर प्यार और फिर दोनों की शादी हो जाती है. दोनों की शादी में सबकुछ ठीक होता है, लेकिन शो में मिस्ट्री का ट्विस्ट आता है. लॉकडाउन के पहले की कहानी का जिक्र करें, तो लॉकडाउन से पहले दोनों अपने परिवार के सदस्यों संग घूमने के लिए जाते हैं, जहां मिष्टी अलग हो जाती है और उनके साथ एक दुर्घटना हो जाती है. जिसका अफसोस मिष्टी को होता है. और लॉकडाउन के बाद, इसी हादसे को लेकर शो की कहानी आगे बढ़ती है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि ये रिश्ते हैं प्यार के, शो ने अपने पहले एपिसोड से ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. शो की कहानी और कलाकारों को लोगों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है.


