कोरोना ने ली एक और एक्ट्रेस की जान, टीवी इंडस्ट्री में छाया मातम
टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आई है

नई दिल्ली। कोरोना वायरस कितना घातक है ये हम शायद न समझ पाए लेकिन जिन्होंने इसकी वजह से अपने अपनों को खोया है उनसे बेहतर इशके बार में कोई और नहीं जान सकता। कोरोना से न जाने कितनी जानी मानी हस्तियों ने जान गंवा दी औऱ आज एक बार फिर से टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आई है। पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रही एक्ट्रेस दिव्या भटनागर नहीं रही। टीवी सीरियल‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘गुलाबो’ का किरदार निभाने वाली दिव्या कोरोना वायरस का शिकार थीं, जिसके बाद उन्हें गोरेगांव के एसआरवी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। लगातार खराब होते दिव्या के स्वास्थ्य ने उनके घर वालों को सदमे में डाल दिया था और अब उनके दुख की कोई सीमा नहीं है।
दरअसल दिव्या भटनागर को कोरोना वायरस हुआ था उसके बाद निमोनिया हो गया। उनकी तबियत इसके बा लगातार खराब होती जा रही थी। दिव्या की हालत गंभीर बताई जा रही थी। उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा था, जिस वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। दिव्या वेंटिलेटर पर कई दिनों तक ज़िन्दगी से जूझती रही। जब दिव्या के वेंटिलेटर पर होने की जानकारी उनके घर वालों को मिली तो वो भी मुंबई आ गए थे। अंत में दिव्या ये जिंदगी और मौत की जंग हार गई और मात्र 34 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
दिव्या के दोस्त ने उनके निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया "दिव्या का निधन सुबह 3 बजे हुआ है। दिव्या को 7 हिल्स हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था। रात अचानक 2 बजे उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद 3 बजे डॉक्टर ने बता दिया कि दिव्या अब इस दुनिया में नहीं हैं। ये खबर मेरे और दिव्या के परिवार के लिए बहुत बड़ा सदमा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे’। दिव्या के निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में है। लगातार टीवी की अभिनेत्रियां दिव्या के निधन पर शोक प्रकट कर रही है और साथ ही उनके साथ बिताए गए हसीन पलों को याद कर रहे हैं।
एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज लिखकर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू होती थी। दिवु तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी। मुझे पता है कि जिंदगी ने तुझपर बहुत सितम किये हैं. तू बेंइतेहां दर्द में थी। लेकिन अब मुझे पता है कि तू बेहतर जगह पर है, जहां दुख, दर्द, चीटिंग, झूठ जैसा कुछ नहीं है। मैं तुझे मिस करुंगी दिवु. और तू भी जानती है कि तुझे मैं प्यार करती हूं और तेरी फिक्र थी मुझे. बड़ी तू थी पर बच्ची भी तू ही थी. भगवान तेरी आत्मा को शांति दे. जहां भी है तू अभी बस खुश रह. तू बहुत जल्दी चली गयी ''
आपको बता दें कि एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्रामपर स्टोरी पोस्ट करके एक वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, 'हाय...मेरी फैमिली। मेरे अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कीजिए। मैं आप सभी को प्यार करती हूं।"

दिव्या भटनागर इन दिनों 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा TV शो 'तेरा यार हूं मैं' में भी काम कर रही थीं।


