राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे येदियुरप्पा
कर्नाटक में तेजी से बढ़ते हुए राजनीतिक घटनाक्रम के तहत विधानसभा में विपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बी एस येदियुरप्पा आज राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे

बेंगलुरु । कर्नाटक में तेजी से बढ़ते हुए राजनीतिक घटनाक्रम के तहत विधानसभा में विपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बी एस येदियुरप्पा आज राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
येदियुरप्पा ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “ मैं सुबह 10 बजे तक राज्यपाल से मिलने जा रहा हूं और सरकार बनाने का दावा पेश करूंगा। मैं राज्यपाल से अपील करूंगा कि आज दोपहर बाद तक मुझे शपथ ग्रहण कराएं।”
भाजपा नेता ने कहा कि वह पहले से ही पार्टी के विधायक दल के नेता हैं इसलिए उन्हें दुबारा चुने जाने की जरुरत नहीं है।
राज्य में कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार गिरने के बाद श्री येदियुरप्पा अब सरकार बनाने का दावा पेश करने जा रहे हैं जिससे नई सरकार के गठबन को लेकर अनिश्चितता के बादल हटते नजर आ रहे हैं।
यदि राज्यपाल उनका सरकार बनाने का दावा स्वीकार कर लेते हैं तो वह चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे।


