Begin typing your search above and press return to search.
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने यतेंद्र पाल
बुलंदशहर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चल रही चुनाव का निर्णय आया सामने जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार यतेंद्र पाल सिंह तोमर 535 वोटों से जीते वही गजराज वर्मा को 306 ठाकुर अनिल सिंह 155 वोट मिले वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार फारूक अंसारी 1002 वोटों से जीते वही उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार उमेश घोषित 586 वोटों से जीत हासिल की

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चल रही चुनाव का निर्णय आया सामने जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार यतेंद्र पाल सिंह तोमर 535 वोटों से जीते वही गजराज वर्मा को 306 ठाकुर अनिल सिंह 155 वोट मिले वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार फारूक अंसारी 1002 वोटों से जीते वही उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार उमेश घोषित 586 वोटों से जीत हासिल की जबकि अनुराग चौधरी को 409 वोट मिले कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनीष मित्तल निर्विरोध जीते वही सह सचिव पद पर मोहित सक्सेना 466 वोटों से विजय प्राप्त हुए जिसमें उपेंद्र लोधी 381 आशुतोष 375 वसीम खान 310 वोट मिले।
Next Story


