यशवंत ने पीयूष पर लगाया जय शाह के बचाव का आरोप
भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने भाजपा के राष्ट्रीय अघ्यक्ष के पुत्र जय शाह की कंपनी टेंपल इंटरप्राइजेज में कथित अनियमतताओं को लेकर रेलमंत्री पीयूष गोयल पर इस मामले का बचाव करने का आरोप लगाया

पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने भाजपा के राष्ट्रीय अघ्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह की कंपनी टेंपल इंटरप्राइजेज में कथित अनियमतताओं को लेकर रेलमंत्री पीयूष गोयल पर इस मामले का बचाव करने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि वह उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट की तरह बर्ताव कर रहे हैं।
श्री सिन्हा ने यहां महान समाजवादी नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर अयोजित कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा कि श्री गोयल के पास केंद्रीय मंत्रिमंडल में रेल और कोयला जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय है।
लेकिन, वह वर्ष 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद केवल एक साल में कारोबार में 16000 गुना की बढ़ोतरी करने वाली जय शाह की कंपनी के बचाव में चार्टर्ड अकाउंटेंट की तरह बर्ताव कर रहे हैं।
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि श्री गोयल को इस तरह कंपनी में हुई अनियमितताओं का बचाव नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भाजपा अध्यक्ष के पुत्र की कंपनी के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कराने की इच्छुक नहीं दिख रही है।


