यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में बोले यशपाल आर्य, 'निष्पक्ष तरीके से हो जांच, कई और लोग होंगे बेनकाब'
हल्द्वानी। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग में हुई परीक्षा भर्ती घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है

हल्द्वानी। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग में हुई परीक्षा भर्ती घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले की जांच निष्पक्ष और सही तरीके से करनी चाहिए। साथ ही कौन-कौन लोग इस पूरे घोटाले में शामिल हैं और उनके तार कहां-कहां से जुड़े हुए हैं। इसकी गहराई से जांच हो। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती घोटाले मामले को लेकर जिस तरह का संदेह कांग्रेस ने जताया था, वही सामने आया। बीजेपी में इस तरीके के कारनामे होते रहते हैं, लेकिन अपनी कमियों को छुपाने के लिए आम नागरिक और पार्टी के कार्यकर्ता व नेताओं को अलग-अलग तरीके से परेशान किया जा रहा है। बीजेपी का आरोप था कि कांग्रेस बेवजह मुद्दा बनाकर उछाल रही है, लेकिन अब सच्चाई सबके सामने है। अब सरकार से यही उम्मीद है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दें।
सुमित्रा प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस में नहीं पड़ेगा कोई फर्क :
बीते दिन नैनीताल के प्रेमपुर लोशयानी से क्षेत्र पंचायत सदस्य व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने बीजेपी का दामन थामा था। जिस पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि सुमित्रा प्रसाद को कांग्रेस ने पहचान दिलाई, लेकिन आज वो कांग्रेस को दरकिनार कर बीजेपी में जाकर शामिल हो गई हैं, लेकिन उससे कांग्रेस में कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है।
बता दें कि बीती रोज नैनीताल जिले में कांग्रेस को झटका लगा था। यहां नैनीताल के प्रेमपुर लोशयानी से क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर सुमित्रा प्रसाद ने कहा था कि बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है, जो कि राज्य का विकास कर सकती है। केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।
वहीं, सुमित्रा प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सुमित्रा प्रसाद को नाम और पहचान दोनों ही कांग्रेस ने दिया, लेकिन उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है और बीजेपी में चली गई है, क्योंकि उनको कांग्रेस में अब किसी भी प्रकार की कोई संभावना नहीं दिख रही थी। जबकि, उनको यह याद रखना चाहिए था कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां आम कार्यकर्ता को भी सम्मान किया जाता हैं।


