Begin typing your search above and press return to search.
यशोधरा ने जल व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए
प्रदेश की खेल और युवा कल्याण, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शहर की जल वितरण व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों को कई निर्देश दिए

शिवपुरी । प्रदेश की खेल और युवा कल्याण, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शहर की जल वितरण व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों को कई निर्देश दिए है।
श्रीमती सिंधिया ने यहां कलेक्टर कार्यालय में कल देर शाम सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने शहर की जल वितरण व्यवस्था के मद्देनजर पानी भरने वाले हाइड्रेंट एवं पानी की टंकियों पर पुलिस व्यवस्था किए जाने तथा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निजी जल विक्रेता जिला प्रशासन द्वारा तय की गई दर पर ही पानी के टैंकर जनता को दें। 300 रूपये से अधिक लेने पर संबंधित टैंकर संचालक की शिकायत डायल 100 पर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता हो तो निजी नलकूपों को भी अधिकृत किया जाए।
Next Story


