युवा सेवा समिति ने निकाला कैंडल मार्च
मॉब लींचिंग के शिकार हुए शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए युवा सेवा समिति ने महानगर में कैंडल मार्च निकाला

मेरठ। मॉब लींचिंग के शिकार हुए शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए युवा सेवा समिति ने महानगर में कैंडल मार्च निकाला। समिति के अध्यक्ष बदर अली के नेतृत्व में निकाले गए कैंडल मार्च में सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया। जिसमें स्याना थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की भीड़ द्वारा की गई हत्या पर दुख जताया गया। कैंडल मार्च बच्चा पार्क से फैज-ए-आम कालेज तक निकाला गया। बदर अली व अन्य वक्ताओं ने कहा कि पहलू खान, अखलाक, रकबर जैसे लोगों की हत्या के बाद भीड़ ने पुलिस अधिकारी सुबोध कुमार को अपना निशाना बनाया है। गोरक्षा के नाम पर कुछ लोग आतंकवाद जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिनको सख्त से सख्त सजा देकर कानून का राज स्थापित किए जाने की आवश्यकता है। वक्ताओं ने कहा कि अपराध रोकने के नाम पर खुद अपराध कर देना, और कुछ लोगों द्वारा उसे आक्रोश बताकर सामान्य तौर पर लेने का प्रयास करना और ज्यादा गंभीर स्थिति को दर्शाता है।
कहा गया कि समय की मांग है कि सभी धर्म के लोग एकजुट होकर ऐसी घटनाओं की निंदा करें। और ऐसे आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए मुल्क में अमनो-अमान कायम करें। कैंडल मार्च के दौरान नईम सागर, दानिश सैफी, आमिर, वकार चौधरी, जीशान चौधरी, सुहैल चौधरी, इकबाल अब्बासी, आमिर गाजी, बासित अली, जगमोहन यादव आदि मौजूद रहे।


