यमुना में इस साल भी नहीं बढ़ेगी संपत्तियों की दरें
यमुना एक्सप्रेस-वे में पूंजी निवेश करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने इस बार भी सभी श्रेणियों के भूखंडों की आबंटन दरें न बढ़ाने का फैसला लिया है

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे में पूंजी निवेश करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने इस बार भी सभी श्रेणियों के भूखंडों की आबंटन दरें न बढ़ाने का फैसला लिया है। प्राधिकरण ने 2013 से संपत्तियों की दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। यमुना एक्सप्रेस-वे में इस साल एक हजार करोड़ से ज्यादा औद्योगिक पूंजी निवेश होने जा रहा है।
निवेश को लेकर कई कंपनियों ने एमओयू पर साइन किया। जिसमें पांच लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। यमुना एक्सप्रेस-वे में जेवर एयरपोर्ट प्रस्तावित होने के बाद निवेश को लेकर कई मल्टीनेशनल कंपनियां आ रही है। निवेश को और बढ़ावा देने के लिए प्राधिकरण ने संपत्तियों की दरों में कोई बढोत्तरी न करने का फैसला लिया है। प्राधिकरण की अगले माह होने वाली बोर्ड बैठक में इस पर मोहर लग जाएगी।
प्राधिकरण हर साल वित्तीय वर्ष के दौरान संपत्तियों की दरों में 20 से 40 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी करता है। प्राधिकरण ने 2013 में संपत्तियों की दरों में बढ़ोत्तरी की थी। इसके बाद प्राधिकरण ने संपत्तियों की दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरूणवीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे में स्थापना के बाद पहली बार बड़े स्तर पर औद्योगिक निवेश हो रहा है। प्राधिकरण का मूल्य भी औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना है। निवेश को देखते हुए संपत्तियों की दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं करने का फैसला लिया गया है।


