यमुना एक्सप्रेसवे, यमुना 900 भूखंडों पर देगा दिसम्बर 2018 तक कब्जा
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-22 डी के करीब 900 आवासीय भूखंड के आबंटियों को दिसम्बर तक भूखंड पर कब्जा देगा

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-22 डी के करीब 900 आवासीय भूखंड के आबंटियों को दिसम्बर तक भूखंड पर कब्जा देगा। सेक्टर में जल्द ही विकास कार्य पूरा कर आबंटियों को कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालकक अधिकारी डॉ. अरूणवीर सिंह ने शुक्रवार को आरपीएस-03 योजना के तहत सेक्टर-22 डी में आबंटियों भूखंडों का औचक निरीक्षण किया।
सेक्टर में कोई आंतरिक विकास कार्य न होने पर सीईओ ने प्रोजेक्ट विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए सेक्टर में जल्द ही सभी विकास कार्य पूरा करने का निर्देष दिया।
सीईओ ने महाप्रबंधक परियोजना देवेंद्र बलियान को निर्देष दिया कि सेक्टर में सभी मूलभूत सुविधाऐं जल्द उपलब्ध कराया जाए। दिसंबर 2018 तक सभी आबंटियों को भूखंड पर कब्जा दिया जाए। बता दे कि यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने आरपीएस-03 की योजना के तहत सेक्टर 22 डी में 120 वर्गमीटर के छह सौ और 162 वर्गमीटर के 300 भूखंडों की योजना निकाली थी।
सेक्टर 22 डी गांव मंूजखेडा में आता है। प्राधिकरण को 22 डी सेक्टर की पूरी जमीन पर कब्जा मिल हुआ है। इसके बाद प्राधिकरण अभी तक सेक्टर में विकास कार्य पूरा नहीं कर पाया है। दौरे के दौरान महाप्रबंधक परियेाजना के साथ महाप्रबंधक नियोजन मीना भार्गव, प्रोजेक्ट विभाग के सीनियर मैनेजर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।


