स्थानीय किसानों का आईडी पर हो यमुना एक्सप्रेसवे टोल फ्री
यमुना एक्सप्रेस वे पर स्थानीय किसानों को आईडी पर टोल फ्री, कृषि यंत्रों को टोल मुक्त, एक्सप्रेस वे से प्रभावित किसानों के परिवार के सदस्य को रोजगार आदि मांगों को लेकर किसान एकता संघ ने ज्ञापन सौंपते हुए समाधान नहीं होने पर टोल परिसर में महापंचायत व धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है

रबूपुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर स्थानीय किसानों को आईडी पर टोल फ्री, कृषि यंत्रों को टोल मुक्त, एक्सप्रेस वे से प्रभावित किसानों के परिवार के सदस्य को रोजगार आदि मांगों को लेकर किसान एकता संघ ने ज्ञापन सौंपते हुए समाधान नहीं होने पर टोल परिसर में महापंचायत व धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
संगठन से महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे कर्मचारियों व अधिकारियों की मनमानी से किसानों का उत्पीड़न हो रहा है। किसानों को भारी भरकम टोल टैक्स भरना पड़ रहा है।

इसके साथ कई बार किसानों को कर्मियों की अभद्रता का दंश भी झेलना पड़ता है। इन्ही समस्याओं को देखते हुए मंगलवार को यमुना एक्सप्रेस वे प्रबन्धक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया है।
जिसमें कृषि यंत्रों को टोल मुक्त करने, स्थानीय किसानों से आईडी के आधार पर टोल नहीं लिए जाने, किसानों के लिए एक लाइन फास्ट टैग से अलग रखने, प्रभावित किसानों के परिवार के सदस्य को रोजगार देने, निशुल्क बस सेवा को पुनः शुरू करने, आस-पास के गांव के उतार चढ़ाव के लिए सीढ़ियां बनाने आदि मांगें रखी गई है।
अगर जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो टोल प्लाजा पर महापंचायत का आयोजन कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान वनीष कुमार, मिथलेश भाटी, कृष्ण शर्मा, आसू अट्टा, अरविंद सेक्रेटरी, नीतू, जगदीश आदि मौजूद रहे।


