किसान नेता को हिरासत में लेने की अफवाह पर यमुना एक्सप्रेसवे किया जाम
भारतीय किसान कल्याण समित के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबाबू कटेलिया को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की अफवाह पर नौहझील ब्लाक की महिलाओं ने कुछ समय तक यमुना एक्सप्रेसवे को जाम किया

मथुरा। भारतीय किसान कल्याण समित के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबाबू कटेलिया को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की अफवाह पर नौहझील ब्लाक की महिलाओं ने कुछ समय तक यमुना एक्सप्रेसवे को जाम किया ।
पुलिस अधीक्षक देहात श्रीशचन्द्र ने रविवार को बताया कि महिलाओं को यह समझाने पर कि उनके नेता को जिला प्रशासन ने बातचीत के बुलाया था तो कुछ समय बाद ही महिलाओं ने रास्ता जाम समाप्त कर दिया । इस दौरान वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी।
श्री कटेलिया के नेतृत्व में क्षेत्र के किसान 11 दिन से मोरकी इण्टर कालेज बाजना में धरने पर बैठे हैं। कटेलिया के अनुसार कुछ स्थानीय मांगों के साथ उनकी मुख्य मांग दिल्ली में धरना दे रहे किसानों की उस मांग को पूरा करना है जिसमें संसद द्वारा पारित किये गए तीन किसान विरोधी बिलों को वापस लेना है।
उन्होंने बताया कि शनिवार की रात प्रशासन ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया था लेकिन बाद में बल्देव थाने में कुछ समय तक उन्हें बैठाने की सूचना के कारण ही महिलाओं ने रास्ता जाम किया। उनका कहना था कि यद्यपि प्रशासन उनकी स्थानीय मांगों को मानने को तैयार है मगर यह धरना दिल्ली में जारी किसानेा के धरने तक जारी रहेगा।
किसान नेता ने बताया कि सोमवार को किसान अपनी मांगों को लेकर यमुना एक्सप्रेस वे पर शांति मार्च केन्द्र सरकार की सदबुद्धि के लिए निकालेंगे और उम्मीद करते हैं कि किसानों की मांगो को पूरा किया जाएगा।


