शादियों का सीजन व वीकएंड की वजह से यमुना एक्सप्रेस वे पर लगा जाम
शादियों का सीजन व वीकएंड पर आगरा से नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को रविवार षाम को यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम का सामना करना पड़ा

जेवर। शादियों का सीजन व वीकएंड पर आगरा से नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को रविवार षाम को यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम का सामना करना पड़ा। जेवर टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को टोल गेट को पार करने में करीब 20 मिनट का समय बर्बाद करना पड़ा।
वहीं फास्ट टैग के बावजूद भी कुछ न कुछ रूकावट की वजह से नियमित अंतराल पर अलग अलग लाइन में वाहनों को आधा घंटा का समय भी गंवाना पड़ा। वही जाम की वजह से आगरा से नोएडा की ओर मरीज लेकर जा रही एक एम्बूलेंस भी फंस गई। जिसे पुलिसकर्मियों की सहायता लाइनों में कट मारकर पार करते हुये कड़ी मषक्कत के बाद टोल गेट पार कराया गया। एम्बूलेंस को टोल परने में 10मिनट से भी अधिक का समय लगा।
यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर टोल प्लाजा पर वाहनों से टोल वसूली के लिये दोनों ओर पन्द्रह पन्द्रह टोल गेट बनाये गये हैं जिनमें से दोनों ओर तीन तीन गेट टू व्हीलर के लिये तथा बारह बारह गेट अन्य वाहनों के आवागवन के लिये बनाये गये हैं। जाम की समस्या के निबटने के लिये एक वर्ष पूर्व जेपी इन्फ्राटेक को टोल गेट की संख्या में इजाफा करने के आदेष दिये गये थे।
जेपी इंफ्राटेक की लापरवाही की वजह से अभी तक नये टोल गेट बनाने का कार्य षुरू नहीं किया जा सका है। वहीं टोल प्लाजा प्रबंधन की लापरवाही भी वाहन चालकों पर भारी पड़ रही है।
प्रबंधन द्वारा डयूटी स्टाफ में कटौती कर दो से तीन टेाल बूथ को बंद कर दिया जाता है। वाहनों का दबाव बढ़ने पर आनन फानन में बंद किये गये टोल बूथ को खोला जाता तब तक वाहनों की लम्बी कतार लग चुकी होती है। टोल प्रबंधन की लापरवाही का खामयाजा वाहन चालकों को टोल देने के बाद भी समय की बर्बादी के रूप में चुकता करना पड़ता है।


