यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा, 3 की मौत, 4 घायल
यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की देर शाम तीन हादसों में 3 कि मौत हो गई
जेवर। यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की देर शाम तीन हादसों में 3 कि मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की शाम एक ट्रक आगरा की ओर जा रहा था।
जहां चालक रामवीर ने ट्रक को जेवर टोल के पास साइड में खड़ा किया और एक्सप्रेस वे पर बने रेस्टोरेंट पर जाने लगा। तभी पीछे से आई एक अज्ञात कार ने उसमे टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक रामवीर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे हादसे में एक कार यमुना एक्सप्रेस वे के आगरा साइड पर हाइवे मसाला के पास डिसबैलेंस होकर डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में कार चालक राकेश प्रजापति निवासी मुरैना मध्यप्रदेश कि मौत हो गई, जबकि कमलेश पुत्री नवीन, शशि पत्नी प्रदीप निवासी शालीमार दिल्ली व लक्ष्मी पुत्री रामचार निवासी कौशाम्बी कला हरियाणा और उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीसरे हादसे में एक नोएडा साइड में एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सीताराम निवासी खैर जिला अलीगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई।


