दिसम्बर तक यमुना प्राधिकरण देगा दस हजार फ्लैटों पर कब्जा
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 31 दिसम्बर से पहले दस हजार से ज्यादा निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा देने की तैयारी कर ली है

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 31 दिसम्बर से पहले दस हजार से ज्यादा निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा देने की तैयारी कर ली है। यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरूणवीर सिंह ने मंगलवार को निवेशकों फ्लैट पर कब्जा देने को लेकर पांच बिल्डरों के साथ बैठक की।
बैठक में बिल्डरों से जवाब मांगा कि उनके प्रोजेक्ट की क्या स्थिति हैं, मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिसम्बर तक कितने निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा देने की स्थिति है। बैठक में मौजूद अजनारा, गौर, एसडीएस, एटीएस व ओरिस बिल्डर मौजूद थे। बिल्डर ने कहा कि उनके तरफ से निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा देने के लिए कंप्लीशन सार्टीफिकेट के लिए आवेदन कर दिया है। अगर उन्हें प्राधिकरण जल्द ही कंप्लीशन सार्टीफिकेट जारी कर देता तो दिसम्बर के अंत तक 4500 निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा देने के लिए तैयार है।
सीईओ ने बैठक में मौजूद नियोजन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन बिल्डरों ने कंप्लीशन सार्टीफिकेट के लिए आवेदन किया है उन आवेदन में अगर किसी प्रकार की कोई कमी है उसे दूर किया जाए। इस माह के अंदर आवेदन की कमियों को दूर कर उनका कंप्लीशन सार्टीफिकेट जारी कर दें। सीईओ ने बताया कि प्राधिकरण ने अपने 5100 आबंटियों को फ्लैट आबंटित किया है। उन आबंटियों को दिसम्बर तक फ्लैट पर कब्जा दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिसम्बर तक यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण में दस हजार से ज्यादा आबंटियों को फ्लैट पर कब्जा मिल जाएगा।
12 सितम्बर को मुख्यमंत्री ने तीनों प्राधिकरण में जिन बिल्डरों को प्रोजेक्ट चल रहा उन बिल्डरों को 31 दिसम्बर तक 50 हजार निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा देने का निर्देश दिया था। यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण को 7200 निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा देने का लक्ष्य मिला हुआ हे। सीईओ ने बताया कि प्राधिकरण की तैयारी है कि मुख्यमंत्री की तरफ से निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा दस हजार निवेशकों को प्राधिकरण दिसम्बर तक फ्लैट पर कब्जा दे देगा। बुधवार को लखनऊ में मंत्रियों के समूह की बैठक है।
जिसमें मंत्रियों के समूह तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब किया है कि दिसम्बर तक कितने निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा देने का खाका तैयार किया है। यमुना एक्सप्रेस-वे ने मंत्रियों के समूह में दिसम्बर तक कितने निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा देगा इसका पूरा खाका पेश करेगा।


