यमुना प्राधिकरण आवंटियों के साथ मौके पर बैठक कर भूखंड पर देगा कब्जा
प्राधिकरण के अधिकारी 20 से 27 मार्च तक आवंटियों के साथ सेक्टरों में करेंगे बैठक

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के आवंटियों को अपने भूखंड पर कब्जा लेने के लिए प्राधिकरण कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा। प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर जाकर आवंटियों के साथ बैठक करेंगे और कब्जा लेने आ रही समस्याओं का मौके पर समाधान करेंगे।
प्राधिकरण इसके लिए 20 मार्च से 27 मार्च तक का समय ऑन स्पॉट मीटिंग कर कब्जा देने जा रहा है। सेक्टर में अगर कोई विकास कार्य अधूरा रह गया है तो उसे प्राधिकरण के अधिकारी तुरंत पूरा करेंगे। भूखंड पर कब्जा मिलने के साथ ही आवंटियों को भूखंड पर निर्माण कार्य कराने के लिए तैयारी शुरु करनी है।
प्राधिकरण कई सेक्टरों में पिछले दो-तीन महीने से बेसिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तेजी से काम कर रहा है। यह काम अब लगभग पूरा हो गया है। कुछ स्थानों पर चल रहा है तो वहां अंतिम चरण में चल रहा है। यह ऐसे सेक्टर हैं जहां विभिन्न योजनाओं में प्राधिकरण भूखंड आवंटित कर रखे हैं लेकिन अभी इन भूखंड़ों पर कब्जा नहीं दिया गया है। जनवरी में यह कब्जा दिए जाने की अंतिम तिथि निर्धारित थी लेकिन रोड शो और ग्लोबल इंवेस्टर समिट में व्यस्त होने के चलते प्राधिकरण इन सेक्टरों में बेसिक सुविधाओं जिनमें सड़क, बिजली, पानी, सीवर आदि कई तरह के कार्य नहीं करा पाई थी लेकिन अब पिछले दो महीने से यह काम तेजी से चल रहे हैं।
20 मार्च से ऐसे आवंटियों को साथ ऑन स्पॉट मीटिंग कर उन्हें कब्जा देते हुए प्लॉटों का कब्जा दिये जाने की प्रक्रिया शुरु हो रही है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डाक्टर अरूण्वीर सिंह ने बताया कि 20 मार्च को सेक्टर-28 मेडिकल डिवाइस पार्क के आवंटियों के साथ मौके पर बैठक रखा गया है, जहां पर आवंटियों से समस्याएं सुनने के साथ कब्जा देने की प्रक्रिया ष्षुरू की जाएगी।
22 मार्च को अपरैल पार्क, 24 मार्च को टाॅय पार्क, 27 मार्च को सेक्टर 32 व 33 में मौके पर आवंटियों के साथ बैठक की जाएगी। बैठक के दौरान सेक्टर के अंदर कोई विकास कार्य अधूरा रह गया है, उसे जल्द पूरा किया जाएगा। आवंटियों को भूखंड पर कब्जा लेने में कोई दिक्कत आ रही है तो उसे भी दूर किया जाएगा। आवंटियों को भूखंड पर कब्जा लेने के लिए चेक लिस्ट जारी की जाएगी। प्राधिकरण की तैयारी है कि 31 मार्च तक आवंटियों को भूखंड पर कब्जा मिल जाए। कब्जा मिलने के साथ ही आवंटी मौके पर निर्माण कार्य भी ष्षुरू कर दें।


